Entertainment

भोपाल के बाद मुंबई में ‘कौन सही’ की शूटिंग, अंतिम शेड्यूल के लिए तैयार टीम

 

*भोपाल के बाद मुंबई में ‘कौन सही’ की शूटिंग, अंतिम शेड्यूल के लिए तैयार टीम*

भोपाल में अपनी शूटिंग का पहला शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विनायक फिल्म्स एंड टेलीविजन और एएए स्टूडियो की हिंदी फीचर फ़िल्म “कौन सही” अब अपने अंतिम और बेहद महत्वपूर्ण शेड्यूल के लिए मुंबई पहुँच चुकी है। फ़िल्म की शूटिंग को लेकर मुंबई में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही पूरी शूटिंग सम्पन्न होगी। डॉ. पवन टोडी द्वारा निर्मित और अमित सिंहराज के सह- निर्माण में बन रही इस फ़िल्म का निर्देशन मनोज सिंह कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद अनुज कुमार ने लिखे हैं। छायांकन की ज़िम्मेदारी धर्मेंद्र बिस्वास संभाल रहे हैं, जबकि संपादन नितेश टैंक द्वारा किया जा रहा है।

फ़िल्म में वर्षा उस्गांवकर, विजय ऐदासानी, अमित रियान, राज प्रेमी, मदन कबीर सहित कई अनुभवी कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

“कौन सही” आधुनिक भारतीय इतिहास के सबसे विवादित और संवेदनशील विषय “गांधी बनाम गोडसे” को एक नए और अलग दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। यह फ़िल्म दर्शकों के सामने यह गंभीर सवाल रखती है कि इतिहास में सही और गलत की परिभाषा आखिर तय कौन करता है।

भोपाल शेड्यूल की सफलता से उत्साहित मेकर्स को पूरा विश्वास है कि मुंबई के इस अंतिम शेड्यूल में फ़िल्म की समस्त शूटिंग सम्पन्न हो जाएगी। फ़िल्म के प्रचारक वरिष्ठ पीआरओ समरजीत हैं।

Related Articles

Back to top button