प्रीमियर में ‘अपना अमिताभ’ ने दर्शकों को चकित कर दिया

प्रीमियर में ‘अपना अमिताभ’
ने दर्शकों को चकित कर दिया
क्लासिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता विकास शर्मा, लेखक निर्देशक अजय आनंद की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अपना अमिताभ ‘ का पिछले दिनों 11 दिसंबर को मुंबई अंधेरी पश्चिम स्थित सिनेपोलिस फन रिपब्लिक में भव्य प्रीमियर संपन्न हुआ l इस अवसर पर मीडिया पत्रकारों के साथ साथ फिल्म के कलाकार तथा बॉलीवुड के कई जाने माने सेलिब्रिटी भी उपस्थित रहे l फिल्म 12 दिसंबर को देश के कई थिएटर में रिलीज हुई है l
बता दें कि फिल्म विजय नाम के एक दलित छोटी जाती वाले लड़के के संघर्ष की कहानी है l जो बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन होता है l ऊंची जाती के बच्चे उसे उसके बाप के नाम से मजाक बनाते रहते हैं l जिसकी वजह से वो अपने बाप का नाम बदलकर दीनानाथ चौहान रखना चाहता है l जिसकी वजह से गांव में राजनीति शुरू हो जाती है l लेकिन विजय इसके लिए संघर्ष करता है और इस संघर्ष के दौरान भ्रष्टाचार और जातिवाद का मुद्दा मुखर होता है l जो दर्शकों को झकझोर देती है l फिल्म में जंतर मंतर पर अन्ना हजारे आंदोलन का भी ट्विस्ट है l जिसे ट्रेलर में रिवील नहीं किया गया था l फिल्म क्लाइमेक्स में दर्शकों का दिल जीत लेती है l प्रीमियर में आए दर्शक पत्रकारों ने फिल्म की जमकर प्रशंसा की l जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है ।
दर्शकों और आलोचकों का ने कहा कि मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय रावल में अमिताभ बच्चन का विद्रोही और संघर्षशील अंदाज़ साफ दिखाई देता है वही गुस्सा, वही ईमानदार संघर्ष, और 80 के दशक के सुपरहिट सिनेमा की झलकियाँ मानसपटल पर तैर उठती हैं। यह फिल्म उन दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया का एहसास जगाती है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के एंग्री-यंग-मैन युग को करीब से महसूस किया है। जो दर्शकों को बहुत अच्छा लग रहा हैl
फिल्म के मुख्य कलाकार है विजय रावल, जय ठक्कर, ज्योत सिंह चहल , हेमंत माहौर, मुकेश भट्ट, सुरुचि वर्मा, अनुपम श्याम, विनय अंबष्ट, पोशक बेहरा, जितेंद्र सिंह, हनुमान , अमित घोष, शरत सोनू तथा अन्य l फिल्म के संपादक हैं चैतन्य वी तन्ना, संगीत निर्देशक राजेश झा , कार्यकारी निर्माता रमेश शर्मा और अजय आनंद के लिखे गाने को स्वर दिया है शहीद माल्या ने |