Up-Coming Movies

मिमोह चक्रवर्ती की हिंदी फिल्म “ए सर्कल ऑफ कर्मा” की शूटिंग यूपी के जौनपुर में हुई पूरी, बदले की है दमदार कहानी

*मिमोह चक्रवर्ती की हिंदी फिल्म “ए सर्कल ऑफ कर्मा” की शूटिंग यूपी के जौनपुर में हुई पूरी, बदले की है दमदार कहानी*

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह हिंदी फिल्म “ए सर्कल ऑफ कर्मा” में डबल शेड में नजर आएंगे. हाल ही में उत्तरप्रदेश के जौनपुर में इस पिक्चर की शूटिंग पूरी हुई है जिसका पोस्ट प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा. अल्का पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म ए सर्कल ऑफ कर्मा मे मुख्य भूमिका मे मिमोह चक्रवर्ती के साथ साथ आकाश कुमार और अंजना शर्मा का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा. मिमोह के अपोजिट सोनम यादव (माही) दिखाई देंगी. इस रिवेंज ड्रामा फिल्म में खलनायक की भूमिका में सुब्रत दत्ता है और संजीव जैसवाल जो रामगोपाल वर्मा की फिल्म अटैक 26/11 में अजमल कसाब की दमदार भूमिका निभा चुके है.

सुनील कुमार, रवि कुमार और संजीव कुमार गुप्ता द्वारा प्रोड्यूस फिल्म के निर्देशक रवि सागर, डीओपी रुपम चेतियापात्रा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिनेश यादव हैं. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हरपाल सिंह पाली, कोरियोग्राफर जीत सिंह, एडिटर संजय सांकला, संगीतकार किशोर रावत, गीतकार दिनेश सिंह राणा, कॉस्टयूम डिज़ाइनर सोनम यादव हैं.
फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती के अलावा सुब्रत दत्ता, संजीव जयसवाल, आकाश कुमार, सोनम यादव (माही), जय यादव, राहुल चौधरी, अंजना शर्मा, श्वेता सिन्हा, डॉ अशोक यादव, चंचलेश सिंह, शुभम यादव, कृपाशंकर, नैनसी नागवंशी, शिव प्रतीक जूली प्रिया दिलनवाज़ जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं.

हिंदी फिल्म “ए सर्कल ऑफ कर्मा” की थीम दरअसल इंसानों के कर्मों पर आधारित है. धरती पर उसके कर्मों का फल किसी ना किसी रूप में मिलता ही है. फिल्म का टाइटल और इसकी वन लाइन दर्शकों के लिए उत्सुकता जगा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button