Entertainment

मानसिक शोषण पर बनी चर्चित फिल्म ‘कलिका’ की मुख्य अभिनेत्री रौशनी श्रीवास्तव ने अपने पिता की याद में महिलाओ के लिए रखा स्पेशल शो

 

मानसिक शोषण पर बनी चर्चित फिल्म ‘कलिका’ की मुख्य अभिनेत्री रौशनी श्रीवास्तव ने अपने पिता की याद में महिलाओ के लिए रखा स्पेशल शो

मुम्बई. 12 दिसंबर 2025. मानसिक शोषण (Mental Abuse) जैसे बहुत ही गंभीर विषय पर आधारित फिल्म कलिका Kalika को सिनेमाघरों मे बहुत अच्छा रेस्पांस मिला और जागरूकता फैलाने वाले इस सिनेमा की काफी चर्चा हुई. इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रौशनी श्रीवास्तव ने अपने पिता की स्मृति में पीवीआर जुहू मे सिर्फ महिलाओं के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जहां सैकड़ों महिलाओं ने इस फिल्म को देखा और ऐसे सब्जेक्ट पर बनी फिल्म की दिल खोलकर प्रशंसा की.

12 दिसंबर 2020 को उनके पिता का देहांत हो गया था. बेहद भावुक स्वर में रौशनी श्रीवास्तव ने कहा कि भले ही आज मेरे पिताजी की 5वीं पुण्यतिथि है मगर मुझे लगता है कि पिताजी अब भी मुझे देख रहे हैं. उनकी मौजूदगी आज भी महसूस करती हूं. उनके आशीर्वाद से ही मैं आज जो कुछ भी काम कर रही हूं. आज पिताजी खुश होंगे कि मेंटल शोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाने वाली फिल्म कलिका मैंने बनाई है. ये मैसेज देती है कि मेंटल abuse, इमोशनल शोषण को हल्के में न लें बल्कि इसके खिलाफ आवाज उठाएं. इस जागरूकता को बढ़ाने के लिए मैंने अपने पिताजी को समर्पित करते हुए सिनेमाघर मे केवल महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग की. अगर इन सैकड़ों महिलाओं मे से कुछ ने भी मेंटल शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद की और खुद को इस अभिशाप से बचा लिया तो ये फिल्म बनाने का मेरा उद्देश्य सफल हो जाएगा.”

फिल्म Kalika जिसने भी देखा है उसकी आंखें नम हो गईं. रौशनी श्रीवास्तव, राजा गुरु और सार्र कश्यप के प्रमुख किरदारों से सजी साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म कलिका महिला सशक्तिकरण की भी एक मिसाल है.

अभिनेत्री और डायरेक्टर रौशनी श्रीवास्तव ने Mental Abuse के मुद्दे पर आधारित ये ऑफ बीट फिल्म को बनाया जो ये बात कहती है कि मानसिक शोषण के बारे मे जागरूकता कितनी महत्वपूर्ण है. रौशनी श्रीवास्तव ने कलिका का टाइटल रोल बहुत दमदार अंदाज में निभाया है. फेथ फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म Kalika दर्शकों के दिलों तक पहुँच रही है और सकारात्मक प्रभाव डाल रही है.

Related Articles

Back to top button