फुल टू कॉमेडी “प्रोब्लम तो है” का ट्रेलर रिलीज
*फुल टू कॉमेडी “प्रोब्लम तो है” का ट्रेलर रिलीज*
सफ्रासो एंटरटेनमेंट और साईं चलचित्र के बैनर तले बनी निर्माता *जैकॉब सोनावने* की हिन्दी फिल्म *“प्रोब्लम तो है”* का ट्रेलर पिछले दिन व्यंजन बैंक्वेट हॉल, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, *मुंबई* में एक भव्य समारोह में रिलीज किया गया। इस अवसर पर फिल्म जगत के कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थीं। फिल्म पूरी तरह कॉमेडी में पगी है। *मुश्ताक खान* और *एहसान कुरैशी* फुल टू धमाल कॉमेडी करते नज़र आते हैं। *विशन यादव* हैं *प्रोब्लम तो है* के निर्देशक। *सुनील सोनावने* और पूर्व मिस महाराष्ट्र *निकिता पोटे* की मुख्य रोमांटिक जोड़ी है। *जॉनी मंसूर* की कॉमिक भूमिका भी असरदार है। अन्य कलाकारों में भूपिंदर सिंह, दीपक कुमार, उमानाथ पाठक, मौसमी, अनुपमा प्रकाश, पूजा दत्ता और जगदीश विजयवर्गी प्रमुख हैं।
*”प्रोब्लम तो है”* के लेखक अहमद सिद्दीकी, गीतकार राजेश घायल व अहमद सिद्दीकी तथा संगीतकार राजेश घायल व बाबा जागीरदार हैं। सरफराज खान एवं नरेन्द्र चौहान का नृत्य निर्देशन है तो मारधाड़ परवेज अहमदावादी का है, जयंत चौहान व अमित कसेरा एडिटर हैं। *विशन यादव व शेर अली* कैमरामैन हैं। डिजिटल कार्य प्रशांत यादव और मीमो जादव का है, डिस्ट्रीब्यूटर्स संजय जोशी व मीमो जादव (जादव फिल्म्स वाला) है। को-प्रोड्यूसर वर्षा सोनावने हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर उमानाथ पाठक और ऋषभ दुबे हैं। अमरनाथ विश्वात्मा तथा देवराज़ राय कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं।