Entertainment

मिमोह चक्रवर्ती, मोनिका शर्मा स्टारर फ़िल्म “मिशन माझी” की शूटिंग कंप्लीट, जल्द होगी रिलीज

*मिमोह चक्रवर्ती, मोनिका शर्मा स्टारर फ़िल्म “मिशन माझी” की शूटिंग कंप्लीट, जल्द होगी रिलीज*

मुम्बई. मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह चक्रवर्ती और मोनिका शर्मा स्टारर फ़िल्म “मिशन माझी” के आखिरी गीत की शूटिंग महाराष्ट्र के इगतपुरी में संपन्न हो गई इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है.

फ़िल्म में मेन लीड में मिमोह चक्रवर्ती दिखाई देंगे, साथ ही फ़िल्म “खुदा हाफिज 3” फेम अभिनेत्री मोनिका शर्मा भी हैं। वहीं सेकेंड लीड की भूमिका में सनी यादव और नीवा मलिक हैं। प्रतिभाशाली अभिनेत्री अनिता राज इस फिल्म में मुख्यमंत्री के किरदार में दिखेंगी वही फिल्म के टाइटल रोल में फिल्म के विलेन माझी की भूमिका में जीतेंद्र यादव हैं जो इस फिल्म के लेखक & गीतकार भी हैं।

उत्तरप्रदेश के जौनपुर की अलग-अलग लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है. हिंदी फिल्म “मिशन माझी” वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत राय हैं जो जौनपुर के निवासी हैं। फिल्म के कुशल निर्देशक मनोज जे भाटिया हैं जिन्होंने राजश्री की फिल्म “उफ क्या जादू” से अपना डेब्यू किया था।

फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल सत्यजीत राय का कहना है कि मिशन माझी की स्टोरी बहुत अलग है और इसका ट्रीटमेंट बहुत अलग रखा गया है। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती इस फ़िल्म में एक गैरेज मैन की चुनौती भरी भूमिका में हैं वहीं मोनिका शर्मा एक अंडर कवर पुलिसकर्मी का किरदार कर रही हैं। हम उत्साहित हैं कि इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है. फ़िल्म अगले वर्ष सिनेमाघरों में पेश की जाएगी।

Related Articles

Back to top button