Entertainment

अजीत वर्मा व उद्धम सिंह की फिल्म “जिद्दी छोरा” का शानदार पोस्टर लॉन्च, अभिनेत्री ज़ारा और करिश्मा की दिखेगी अदाएं

अजीत वर्मा व उद्धम सिंह की फिल्म “जिद्दी छोरा” का शानदार पोस्टर लॉन्च, अभिनेत्री ज़ारा और करिश्मा की दिखेगी अदाएं*
मुम्बई. निर्माता, लेखक, निर्देशक और ऐक्टर अजीत वर्मा की फिल्म “जिद्दी छोरा” का पोस्टर मुंबई में भव्य रूप से लॉन्च किया गया. तिरुपति प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म अगले साल आने वाली है. फिल्म के सह निर्माता उद्धम सिंह और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हसन अली हैं. इस फिल्म में हीरोइन ज़ारा और करिश्मा नजर आएंगी जबकि उद्धम सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं.
फिल्म के पोस्टर से लग रहा है कि जिद्दी छोरा जिद्दी आशिक की कहानी है. फिल्म मे प्रेम कहानी भी है और खतरनाक एक्शन भी देखने को मिलने वाला है.  पोस्टर में प्रमुख अभिनेता अजित वर्मा पिस्तौल लिए बहुत गुस्से में लुक दे रहे है.
प्रोड्यूसर, राइटर, डायरेक्टर और ऐक्टर अजीत वर्मा ने कहा कि ये बहुत अनोखा कॉन्सेप्ट है जिसमें कॉमेडी भी है एक्शन भी है. नवंबर के अंतिम सप्ताह में इसकी शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन में शुरू होगी और जून 2026 तक रिलीज की जाएगी. फॅमिली ड्रामा है और एक संदेश भी है. नए एक्टर्स की फ़िल्मों मे नया कंटेंट भी दर्शकों को देखने को मिलता है. आप साउथ सिनेमा देखें वहाँ के एक्टर्स को दर्शक सुपरस्टार बना देते हैं. वो कंटेंट के बल पर ऑडिएंस के दिलों पर राज करते हैं. हम भी जिद्दी छोरा मे कुछ अलग कंटेंट लेकर आ रहे हैं.”
आतंकवादी कसाब की भूमिका निभा चुके मल्टि टैलेंटेड पर्सनालिटी अजित वर्मा ने कहा कि जिद्दी छोरा मे मेरा किरदार ऐसा है जिसे बड़े पर्दे पर आज तक किसी ने नहीं देखा होगा. हीरोइन करिश्मा भी बहुत बेहतरीन अदाकारा हैं.
खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा ने कहा कि अजित वर्मा जितने अच्छे डायरेक्टर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी है. उन्होने बहुत अच्छी अच्छी फ़िल्में डायरेक्ट की हैं. मेरा लास्ट प्रोजेक्ट उनके साथ था. उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. इस फिल्म मे दोनो कलाकार जिद्दी छोरा हैं लेकिन क्लाईमेक्स मे क्या होगा फिल्म देखकर पता चलेगा.
ऐक्टर उद्धम सिंह ने बताया कि जिद्दी छोरा को लेकर हमारी पूरी टीम उत्साहित है. हम बहुत जल्द सेट पर जाने वाले हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी कमाल की है कि दर्शक इसे एंजॉय करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button