“ये कैसी खामोशियां” का मुंबई में मुहूर्त, शूटिंग होली बाद

“ये कैसी खामोशियां” का मुंबई में मुहूर्त, शूटिंग होली बाद
*आर.एफ. रॉयल फिल्म्स* के बैनर तले नवोदित निर्माता अभिनेता *रीतेश राय* ने एक हिन्दी फीचर फिल्म *”ये कैसी खामोशियां”* की घोषणा ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में भव्य मुहूर्त के साथ की। इस फिल्म के निर्देशक *मुरली लालवाणी* हैं जबकि लेखक और एक्शन डायरेक्टर *रीतेश राय* ही हैं। फिल्म के संगीतकार *रोशन सिंह* और सिनेमैटोग्राफर *राजन आर्या* हैं। निर्देशक *मुरली लालवाणी* के अनुसार, फिल्म की शूटिंग मार्च २०२६ में बिहार में एक ही शेड्यूल में पूरी कर ली जायेगी। सिवान व आसपास के अन्य सुरम्य लोकेशंस पर शूटिंग की योजना बनाई गई है।
*रीतेश राय* का हिन्दी फिल्म *”ये कैसी खामोशियां”* से बॉलीवुड में पदार्पण हो रहा है और वह इस फिल्म में नायक हैं। यह पिता पुत्र के रिश्ते की अनोखी कहानी है। उम्र के साथ रिश्ते कैसे बदलते चले जाते हैं, यह इस फिल्म में देखने को मिलेगा। लिटिल मास्टर *के. के. गोस्वामी* इस फिल्म में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। वह सिर्फ कॉमेडी करते ही नहीं नज़र आयेंगे, उनका रोल इस फिल्म में बिल्कुल ही अलग है। *गीतांजलि राठौड़* और *सीमा सोनी* दो लड़कियां भी *”ये कैसी खामोशियां”* का आकर्षण होंगी। अमित सराफ और लालधारी सहयोगी कलाकार हैं। इस अवसर पर भोजपुरी व हिन्दी फिल्मों के चार्मिंग चैप *अविनाश शाही* के साथ एक्टर्स साहिल खान, अशोक साह और नीरज शर्मा भी बधाई व शुभकामना देने हेतु उपस्थित थे।



