हिंदी फिल्म सेटलमेंट रिलिज हो गई है ऑल इंडिया
हिंदी फिल्म सेटलमेंट रिलिज हो गई है ऑल इंडिया
आकाश कुमार मित्तल स्टारर हिन्दी फिल्म “सेटलमेंट”
‘विजय एण्ड टू स्टार इंटरटेनमेंट’ एवं ‘मनोरमा पिक्चर्स एण्ड इन्टरटेन्मेंट’ की नवीनतम प्रस्तुति फिल्म “सेटलमेंट” के मुख्य कलाकार आकाश कुमार मित्तल प्रिया पारसनाथ गुप्ता एवं साथी कलाकार पंकज सिन्हा, जितेन्द्र वाडेर, करूणा सिंह, आर्ची, रंजीत बिहारी, शालिनी, प्रतिक जायसवाल, शैलेन्द्र शर्मा, अमित श्रीवास्तव, प्रियांशु राज, हर्ष प्रसाद, स्वास्तिका शर्मा मुख्य है और अन्य कलाकार जिसनें फिल्म में अपने अभिनय का खुबशुरत प्रदर्शन किया है।
इस फिल्म के निर्माता विजय कुमार अग्रवाल, निर्देशक दिनेश शाहदेव, डी.ओ.पी. पंकज गोस्वामी, आर्ट डायरेक्टर अविनाश कुमार, इडिटर सुमित सिन्हा (गुल्लु), पोस्ट प्रोडक्शन राजीव प्रसाद (शकुन्तलम स्टुडियो, मुम्बई) साउन्ड डिजाईनर-चिन्मय परिदा, पब्लिसिटी डिजाईनर वीरप्रसाद इस फिल्म के लिए सोना एवं स्नेहा द्वारा लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार सिद्धार्थ राय और स्वर दिया है प्रियांक राज शर्मा दीपिका ठाकुर पल्लवी श्रद्धा ने इस फिल्म की कहानी दिनेश शाहदेव एंव विजय कुमार अग्रवाल ने लिखा है। इस फिल्म के वितरक 1st Film Studios LLP
यह फिल्म मनोरंजन से भरपुर इसके गाने आकर्षक के साथ आज की विषम परिस्थियाँ जो जमीन जायदाद से जुड़ी है जिसमें भोल-भाले एवं शरीफ लागों के जमीन हड़प्पने की भुमाफियाओं की बुरी नजर लगी रहती है उसी से
मुक्त कराने का एक ग्रुप “सेटलमेंट ग्रुप” अपने शिक्षित दिमाग एवं अन्य प्रयास से निजात दिलाते है।
यह फिल्म में झारखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रस्तुति के साथ ही साथ बहुत ही मनोरंजक है जिसमें कॉमेडी, रोमान्स, ड्रामा सभी तरह का आनन्द प्रदान करता है।
अपने शहर के सिनेमाघरों में फिल्म सेटलमेंट को देखें और भरपुर मनोरंजन का आनन्द उठाएँ।