‘परिवार के बंधन’ फिल्म की शूटिंग 16 जून से शुरु होगी

*’परिवार के बंधन’ फिल्म की शूटिंग 16 जून से शुरु होगी*
गौतम फिल्म प्रोडक्शन की नई परिवारिक संगीत प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘परिवार के बंधन’ की शुटिंग आगामी 16 जून से शुरु होगी। निर्माता आर.बी. गौतम की इस फिल्म में मुख्य कलाकार राहुल सिंह, रेशमा शेख, चंदन कुमार, रूपा मिश्रा, उमेश सिंह, अशोक गुप्ता, नीलम पांडेय, शहाब लालधारी और रामचन्द्र शाह मुंशीजी, राम विश्वकर्मा, एल बी वर्मा, ललित झा, आर के विद्यार्थी, उमेश मोदी, शैलेन्द्र उपाध्याय, हंस राज, भरत भूषण, राम नरेश गौतम और पवन विश्वकर्मा सह कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश पाल करेंगे।
निर्माता आर.बी. गौतम ने बताया कि ‘परिवार के बंधन’ एक बेबस इंसान की जिन्दगी में आये उतार चढ़ाव की दास्तां को बयान करती है। यह फिल्म पूरी तरह से परिवारिक, मनोरंजक व संगीत प्रधान भोजपुरी फिल्म होगी, जिसे सभी लोगों द्वारा पसंद किया जायेगा। फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग लखनऊ, जौनपुर और नोएडा तथा आसपास की खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी।
इस फिल्म की स्क्रिप्ट जाने माने लेखक अनिल विश्वकर्मा ने लिखी है। यह फैमिली ड्रामा की सशक्त स्क्रिप्ट है। बृजेश कुमार डीओपी का कार्यभार संभालेंगे। संगीत अनुज तिवारी का है। वरिष्ठ पीआरओ समरजीत फिल्म के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।