सिनेमाघरों में शीघ्र आएगी ‘लाडली’
*सिनेमाघरों में शीघ्र आएगी ‘लाडली’*
लीलावती एंटरटेनमेंट फिल्म वर्ल्डवाइड के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘लाडली’ सेंसर हो गई है और बहुत जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की तैयारी में है। इस फिल्म में कृष्णा अविनाश, तन्नूश्री, प्रदुमन परदेसी, प्राची सिंह, किरण यादव, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, हीरा यादव और रिंकू भारती की प्रधान भूमिका है। निर्माता अविनाश यादव के लिए फिल्म का निर्देशन काली शंकर ने किया है।
“लाडली” फिल्म भारत सरकार और मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है। फिल्म दो दोस्त और एक बालिका की कहानी पर आधारित है। निर्माता अविनाश यादव ने बताया कि, यह एक सामाजिक फिल्म है, जो इसी महीने प्रदर्शित होगी। संगीत निर्देशक ओम झा ने फिल्म में मधुर संगीत दिया है। कला निर्देशक नेयाज अंसारी, लेखक अनिल विश्वकर्मा और छायाकार सूरज यादव हैं। फिल्म के पीआरओ वरिष्ठ प्रचारक समरजीत हैं।