हिंदी फ़िल्म “मकसद” का शुभारंभ, लखनऊ में अगस्त से शूटिंग
*हिंदी फ़िल्म “मकसद” का शुभारंभ, लखनऊ में अगस्त से शूटिंग*
मुम्बई। फिल्मों की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में हो रही है। अब एक और अपकमिंग हिन्दी फिल्म “मकसद“ की शूटिंग उतर प्रदेश के नवाबों के शहर लखनऊ में आगामी 22 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रही है।
21 जून को मुंबई में आस्था आर्ट ऐंड मूवीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म “मकसद’ का शुभ आरंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर निर्माता सतीश पांडे, लेखक, निर्देशक बिरेंद्र पासवान, नायक विक्की सिंह और कैमरामैन संजय सिंह के साथ फ़िल्म के पी.आर.ओ. दिनेश यादव भी उपस्थित रहे। इस फिल्म में सयाजी शिंदे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। हालांकि अभी बाकी कलाकारों का चयन जारी है। फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर बिरेंद्र पासवान का कहना है कि मकसद की कहानी बॉलीवुड की फार्मूला फिल्मो से काफी अलग है। हम सब बेहद उत्साहित हैं कि इसकी शूटिंग लखनऊ में अगस्त में होने जा रही है। फ़िल्म का प्रेजेंटेशन काफी अनोखा होगा जिसे दर्शकों से भरपुर प्यार मिलने की उम्मीद है। आज कंटेंट ही किंग है और स्टोरीलाइन अगर हटकर है तो फिर वह ऑडिएंस को अवश्य अट्रैक्ट करेगी।