काली मंदिर निर्माण में गायक उदित नारायण ने दिये पांच लाख

*काली मंदिर निर्माण में गायक उदित नारायण ने दिये पांच लाख*
सुपौल करजाईन स्थित काली मंदिर इन दिनो चर्चा का विषय बना हुआ है। ख्याति प्राप्त पार्श्व गायक पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित मिथिला के लाल उदित
नारायण अपनी जन्म स्थली बायसी में काली मंदिर के निर्माण के लिए पांच लाख की राशि चंदा स्वरूप भेंट की है। यह राशि उदित नारायण के भाई ललित नारायण झा तथा संजय कुमार झा ने मंदिर कमेटी को प्रदान की। इस मौके पर काली पूजा समिति के अध्यक्ष तारानंद यादव, सचिव महानंद कुंवर, जनार्दन मिश्र, प्रो. शिवनंदन यादव, अमीर मिश्र, गंभीर मिश्र, महानंद झा मौजूद थे। उदित नारायण के इस नेक
कार्य के लिए पूजा समिति तथा
ग्रमीणों ने खुशी जताई है। इस सहयोग राशि से माता काली मंदिर बायसी का भव्य निर्माण हो रहा है।
विदित हो कि, उदित नारायण का जन्म बायसी में ही हुआ है और वहीं उनका बचपन बीता है। जब वह पांच वर्ष के थे, तो पहली बार इसी मंदिर में अपना गायन पेश किया था। काली माता की कृपा से ही उदित नारायण आज इस मुकाम तक वह पहुंचे। वह अपना बचपन याद करके भावुक हो जाते हैं और अपनी उपलब्धियों का सारा श्रेय काली माता को देते हैं।