Entertainment

झंडा ऊँचा रहे हमारा’ की एडिटिंग शुरू

 

*झंडा ऊँचा रहे हमारा’ की एडिटिंग शुरू*

ए के एंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही फिल्म “झंडा ऊंचा रहे हमारा” की एडिटिंग 30 अप्रैल 2025 से फिल्म एडिटर विनोद चौरसिया की देखरेख में मुम्बई के गुरु कृपा स्टूडियो, अंधेरी (पश्चिम) में शुरू हो गई है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं: नवोदित अजय सोनकर, एहसान खान, सुनील पाल, जावेद हैदर, रमेश गोयल, प्रदीप काबरा और हेमंत बिरजे।

फिल्म की कहानी की बात की जाए.तो फिल्म में विजय एक फौजी है, जो छुट्टियों में अपने गांव आता है। जहां उसे पता चलता ह कि गांव के जमींदार ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है और उसकी दबंगई का राज है। विजय गरीबों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता है। असत्य पर सत्य की जीत को दशाते हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है ।

फिल्म की कहानी निर्देशक अजय सोनकर ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद शहर रियाज़ का है। संगीत बाबा जागीरदार और अनिल कोपरे का है। गीतकार हैं अजय सोनकर, रमेश तिवारी और अहमद सिद्दीकी। इस फिल्म में सात गाने हैं, जिन्हें विपिन शचदेवा, पामेला जैन, मोहम्मद सलामत, फरहान सबरी, खुशबू जैन, इंद्राणी शर्मा, अंतरा सिंह, अनुराग मौर्या और स्मिता अधिकारी ने गाया है। डीओपी स्वर्गीय दिलीप भावरे और प्रभात ओझा, एकशन शाहबाज अली, कोरियोग्राफी संजय सी. चौधरी और विवेक की है। सिकंदर शाह द्वारा बीजीएम तैयार किया जा रहा है।। फिल्म के प्रचारक समरजीत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button