General
डॉ० डी. एल. कश्यप की फिल्म में दिखेगा* *नारी की उपेक्षा और अपमान

डॉ० डी. एल. कश्यप की फिल्म में दिखेगा*
*नारी की उपेक्षा और अपमान
फिल्मसिटी कण्डवा वाराणसी द्वारा प्रस्तुत हिन्दी फीचर फिल्म *”परिणाम”* एक नारी प्रधान कथानक पर आधारित है। निर्माता निर्देशक डॉ० डी एल कश्यप की इस फिल्म में स्त्री की पारिवारिक सामाजिक दशा दुर्दशा का बेबाक चित्रण होगा। डॉ कश्यप और आनंदी वर्मा ने फिल्म की कहानी लिखी है। अज़ीज बनारसी संगीतकार और दिनेश राजभर कैमरामैन हैं। रवि – पवन सह – निर्माता, एस के मिश्र प्रोडक्शन कंट्रोलर और समरजीत फिल्म प्रचारक हैं। कलाकार एवं तकनीशियनों के चयन के पश्चात् अगले वर्ष जनवरी 2024 तक फिल्म फ्लोर पर जायेगी।
पीआरओ – *समरजीत*।