एडीएम पावर की हिंदी फिल्म ‘भाई तो भाई होता है’ को मिला थर्टीन प्लस यू/ए सर्टिफिकेट

एडीएम पावर की हिंदी फिल्म ‘भाई तो भाई होता है’ को मिला थर्टीन प्लस यू/ए सर्टिफिकेट
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अभिनय और मोटिवेशनल स्पीच से सबका दिल जीतने वाले वर्सटाइल एक्टर ह्यएडीएम पावरह्ण की हिंदी फिल्म ‘भाई तो भाई होता है’ को सेंसर बोर्ड ने थर्टीन प्लस यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म को लेकर एडीएम पावर एक्साइड है और इस फिल्म के प्रमोशन में वेजी जान लगा दिए हैं से जुटे हुए हैं जिससे इस फिल्म का प्रमोशन बहुत ही अच्छा हो रहा है उन्होंने कहा कि ‘सब अच्छा रहा तो इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाएंगे। लोग फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को बहुत जल्दी सिनेमाघरों में लेकर आऊंगा। प्रोमोशन में बहुत सारे टी शर्ट भी बांटे जा रहे हैं।’ गौरतलब है कि एक्टर ह्यएडीएम पावरह्ण हैरतअंगेज अभिनय से सजी हिंदी फिल्म ह्यभाई तो भाई होता हैह्न बड़े भाई का छोटे भाई के प्रति दायित्व और फर्ज पर आधारित है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में बिग लेबल पर रिलीज होगी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म में बड़े भाई की भूमिका में एडीएम पावर हैं और उनके छोटे भाई की भूमिका में बाल कलाकार महान रंच हैं। यह फिल्म हर किसी के दिल को छू लेने वाली है और साथ ही समाज में संदेश भी देगी। फिल्म के स्टार कास्ट एडीएम पावर, आंचल सोनी, महान रंच, राम, राधा शाक्य, अहाना, मनौवर हुसैन, भूपेन्द्र सिंह, सीताराम चौरसिया, अर्जुन पंडित, अरुषि, अनूप, विकास पंडित, सोनिया, असद खान आदि हैं। उल्लेखनीय है कि ए आर सिनेमा एडीएम पावर प्रस्तुत हिंदी फिल्म ह्यभाई तो भाई होता हैह्ण के निमार्ता अमरेंद्र कुमार मिश्रा हैं। को-प्रोड्यूसर आरके चौधरी और सिताराम चौरसिया हैं। लेखक एवं निर्देशक अमरेन्द्र कुमार मिश्रा हैं.